राहु और केतु इन ग्रहों से ज्यादातर लोग भयभीत हो जाते है, लेकिन इन ग्रहों को अनुकील बनाने से हर तरह के प्रचंड फायदे प्राप्त हो सकते है। यह अदृश्य ग्रह, जिन्हे अंग्रेजी में Dragon Head या North Node और Dragon Tail या South Node कहते है, हमेशा लोगों को तकलीफ और पीड़ा नहीं देते है और अगर यह ग्रह शुभ होते है तो वह साधक को हर तरह का लाभ प्रदान करते हैं।