हनुमान जी के ५ अत्यंत सटीक रोग नाशक मंत्र


इस पोस्ट में, मैंने हनुमान जी के ५ अत्यंत सटीक रोग नाशक मंत्रों के बारे में लिखा है, जिन्हे हर दिन २१ या १०८ बार बोलने से हर प्रकार के शरारिक और मानसिक रोगों और बीमारियों से छुटकारा मिलता है।  यह बहुउद्देशीय हनुमान  मंत्र है, जिनके शक्ति का उपयोग रोगों का नाश करने मे भी बहुत असरदार है। 


सर्व रोग नाशक हनुमान मंत्र

पुराने और जिद्दी रोग नाशक हनुमान मंत्र:
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् स्वाहा ||
Om Ham Hanumate Rudratmakaya Hum Phat Swaha ||
लाभ: पुराने और जिद्दी रोगों से मुक्ति मिलती है, मानसिक और शारीरिक शक्ति की प्राप्ति, नकारात्मक ऊर्जा एवं भय का नाश, रोग प्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि।

रोग निवारण हनुमान कवच मंत्र:
ॐ श्री हनुमते नमः ||
रोगान् मम नाशय नाशय स्वाहा ||
Om Shri Hanumate Namah ||
Rogan Mama Nashaya Nashaya Swaha ||
लाभ: शरीर के भीतर छिपे रोग, विशेषकर लंबे समय से चली आ रही जीर्ण बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

संकट मोचन रोग निवारक मंत्र:
ॐ नमो भगवते आञ्जनेयाय महाबलाय स्वाहा ||
Om Namo Bhagavate Anjaneyaya Mahabalaya Swaha ||
लाभ: अचानक आई स्वास्थ्य समस्याओं, बुखार, संक्रमण, मानसिक तनाव और अकारण चिंता से राहत।

बल-विद्या-आरोग्य मंत्र:
ॐ अंजनीसूताय विद्महे,
वायुपुत्राय धीमहि,
तन्नो हनुमान् प्रचोदयात् ||
Om Anjanisutaya Vidmahe,
Vayuputraya Dhimahi,
Tanno Hanuman Prachodayat॥
लाभ: रोग निवारण, लंबी उम्र, शारीरिक शक्ति और बल-वीर्य की प्राप्ति।

बजरंग बाण की स्वास्थ्य रक्षण हेतु पंक्ति:
नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा ||
Naase rog hare sab peera, japat nirantar Hanumat beera ||
लाभ: पुराने रोग, कष्ट और मानसिक और शरारिक दुर्बलता या कमजोरी दूर करने के लिए अत्यंत प्रभावशाली।

इन हनुमान मंत्रों के साथ पूजा-विधि और नियम और बंधन जुड़े हुए नहीं है क्योंकि बीमार और रोगों से कष्ट महसूस करने वाले लोगों को ऐसा करना मुमकिन नहीं है। केवल हनुमान जी में अटूट श्रद्धा होना जरूरी है।

नोट: हनुमान जी के इन ५ शक्तिशाली रोग नाशक मंत्रों का हिंदी विडिओ आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: हर बीमारी के लिए अचूक हनुमान मंत्र।

Comments