अपार धन दौलत और हर प्रकार की संपत्ति पाने के लक्ष्मी मंत्र


इस आर्टिकल में अपार धन, दौलत और हर प्रकार की संपत्ति पाने के माता लक्ष्मी के आजमाए हुए और अद्भुत अमोघ मंत्रों के बारे में जानकारी दी गईं है।

अपार धन दौलत और हर प्रकार की संपत्ति पाने के लक्ष्मी मंत्र

अपार धन-दौलत पाने का लक्ष्मी मंत्र:

अपार धन, दौलत और पैसे मिलने के लक्ष्मी माता का “श्रीं” बीज मंत्र अत्यंत असरदार है।

इस माता लक्ष्मी के महाशक्तिशाली बीज मंत्र की शक्ति बहुत सारे लोगों ने आजमाई है और धन आकर्षण के लिए संसार के सबसे शक्तिशाली गिने-चुने मंत्रों में यह एक है।

इस बीज मंत्र का आप दिनभर वाचिक और मानसिक जाप कर सकते हो।

जितना हो सके उतना स्वच्छता का पालन करें। स्त्रियों ने अपने मासिक धर्म के काल में मंत्र जाप बंद करना चाहिए।

मंत्र
ॐ श्रीं नमः ||

Mantra
Om Shreem Namah ||

हर प्रकार की खुशी पाने का लक्ष्मी गायत्री मंत्र:

माता लक्ष्मी जी के इस मंत्र को बोलने से सहेत अच्छी रहिती है और समाज में मान-समान, रुतबा बढ़ जाता है और धन-दौलत का प्रचंड आकर्षण होता है और नौकरी-धंदे में लाभ और तरक्की होती है।

इस मंत्र को सवेरे स्नान करने के बाद और रात को सोने के पहले हात-पैर-मुह धोकर सिर्फ 1 बार बोलें और अगर आपकी इच्छा हो तो मंत्र को 7, 11, 21 या 108 बार बोल सकते हो।

मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ||

Mantra
Om Shree Mahalakshmyai Cha Vidmahe Vishnu Patnyai Cha Dheemahi Tanno Lakshmi Prachodayat Om ||

इस महालक्ष्मी मंत्र का हिंदी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है – शक्तिशाली ऊर्जा खींचने का लक्ष्मी गायत्री मंत्र

Comments