दिमाग को तेज और शक्तिशाली बनाने का चमत्कारी यंत्र


इस पोस्ट में, मैंने अपने मन और दिमाग को तेज, ताजा और शक्तिशाली बनाने के एक आजमाए हुए यंत्र उपाय के बारे में लिखा है। इस अलौकिक यंत्र को धारण करने से छात्रों, व्यापारियों, नौकरी करने वाले लोगों समेत सर्व लोगों को लाभ होता है और ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है।

जो लोग भ्रम, मानसिक दुविधा और तनाव से पीड़ित है जिसके कारण उनका दिमाग पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है और जिन लोगों की याददाश्त कम हो गयी है, ऐसे लोगों को भी इस चमत्कारी हीलिंग यंत्र को धारण करने के लाभ मिलेगा।

इस मन को हील करने के यंत्र को बनाने की विधि: १] इस यंत्र को भोजपत्र या सफेद कागज पर अष्टगंध में पानी के कुछ बूंद डालकर, उसे घोलकर उसकी स्याही बनाकर एक नुकीले लकड़ी के टुकड़े से लिखना है।

दिमाग को मजबूत करने का अलौकिक यंत्र

२] यंत्र के सामने धूप/अगरबत्ती और दिया जलाकर साधक को अपने इष्ट देवता और यंत्र के देवता को एक छोटी सी प्रार्थना करनी है की उनको वह उन्हे आशीर्वाद दें और उनका उद्देश पूरा करने में उन्हे मदद करें।

३] इसके बाद साधक इस चमत्कारी यंत्र को अपने पास रख सकता है या उसे ताबीज में डालकर अपने गले में धारण कर सकता है। इस यंत्र को एक संकल लेकर दूसरे लोगों के लिए बनाकर उन्हे धारण करने के लिए दिया जा सकता है। 

Comments