विवाह होने में देरी दूर करके जल्द शादी करने के सरल लेकिन चमत्कारी उपाय


इस पोस्ट में मैंने, तीन अत्यंत सरल लेकिन बहुत ही शक्तिशाली शादी होने में देरी, विलंब, रुकावट, विरोध और सर्व बाधा हटाकर जल्द शादी करने के ज्योतिष शास्त्र से जुड़े हुए बिना मंत्र या पुजा-विधि के उपायों के बार में बताया हैं।

इन अस्ट्रॉलॉजी उपायों को कर के शादी के इच्छुक लड़के या लड़कियां मांगलिक दोष, कम गुरु और चंद्र बल जैसे ग्रह दोषों से मुक्ति पाकर शीघ्र अपने मनपसंद या मन में बसे बधू या वर के साथ शादी कर सकते हैं।

यह आजमाए हुए शादी में देरी और अन्य सारी बाधा निकालने वाले शक्तिशाली उपाय हैं जिनका प्रयोग कोई भी लड़का या लड़की जल्द अच्छा जीवनसाथी पाकर विवाह करने के लिए कर सकते हैं।
 
शीघ्र विवाह होने के चमत्कारी उपाय

१] कुंडली में गुरु बल ना होना: विवाह में विलंब का यह एक बहुत इम्पॉर्टन्ट कारण हैं और इस दोष का निवारण करने के लिए लगातार ७ गुरुवार को ७ पीले रंग के एक ही प्रकार के फूल औदुंबर के पेड़ को अर्पित करें।

२] कुंडली में चंद्र बल न होना: यह भी एक दोष हैं जिसके कारण विवाह में विलंब और बाधा आती हैं। इस दोष को निकालने के लिए गणेशजी को मंगलवार के दिन एक ही किसम के ५ लाल रंग के फूल अर्पित करें। इस उपाय को शादी होने तक जारी रखें।

३] कुंडली में मंगल दोष या शक्तिशाली मंगल होना: यह एक बहुत आम लेकिन शक्तिशाली ग्रह दोष हैं, जिसके वजसे शादी होने में देरी और हर प्रकार की बाधा आती है। मंगल दोष को हटाने के लिए गणेशजी को मंगलवार के दिन ११ एक ही प्रकार के लाल रंग के फूल अर्पित करें। इस उपाय को विवाह होने तक करते रहना हैं।

इन शादी होने में देरी दूर करने के उपायों के सरल नियम:
१] इन सर्व या इन में से एक या दो उपायों को किसी भी दिन स्नान करने के बाद कीया जा सकता हैं और विशिष्ट पुजा-विधि करने की जरूरत नहीं हैं।

३] स्त्रियों ने इन उपायों को अपने मासिक धर्म के काल में नहीं करना हैं।

४] उपाय होने के बाद फूलों को पानी में विसर्जित कर सकते हो।

५] दूसरे और तीसरे उपाय को गणेशजी के मंदिर में या अपने घर में गणेशजी के फोटो या मूर्ति के सामने कीया जा सकता हैं।
 
नोट: इस शादी में दरी दूर करने के उपायों के अंग्रेजी आर्टिकल को यहाँ पर देखा जा सकता हैं:  Three simple but effective paranormal remedies to remove delay in getting married

इस आर्टिकल के हिन्दी विडियो को आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: देरी हटाकर शीघ्र विवाह करने के सटीक ज्योतिष उपाय 

Comments