Skip to main content

हनुमान जी को प्रसन्न करने के सात अत्यंत शक्तिशाली उपाय


इस पोस्ट में, मैंने हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने के ७ अत्यंत असरदार उपायों के बारे में जानकारी दी है। हनुमान जी के भक्त हनुमान भगवान को खुश करने के लिए इन सात शक्तिशाली उपायों में से किसी भी २-३ उपायों को या सातों उपायों का प्रयोग कर के हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते है।
हनुमान जी के सात शक्तिशाली उपाय

१] हनुमान जी की अगर दोपहर के बाद पूजा-विधि की जाए, तब वह ज्यादा असरदार और शक्तिशाली साबित होगी या उसका फल जल्दी प्राप्त होगा।

२] हनुमान जी को कभी भी गुलाब के फूल अर्पित करना उच्चीत नहीं होगा। अगर फूलों का चढावा करना हो, तब लाल गुडहल या गेंदे के फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से हनुमान जी भक्त पर शीघ्र खुश हो जाते है।

३] हनुमान जी को जल्द प्रसन्न करने के लिए उन्हें बेसन के लड्डू या गुड़-चने का भोग अर्पित कर सकत्ते हो क्योंकि बेसन के लड्डू और गुड़-चना हनुमान जी को पसंद है।

४] हनुमान जी की मंत्र साधना या विशेष पूजा-विधि करते समय चमकीला लाल वस्त्र परिधान करना और लाल रंग के आसन का उपयोग करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है और ऐसे करने से हनुमान भगवान शीघ्र भक्त पर प्रसन्न होते है और मंत्र साधना या पूजा-विधि का फल जल्द प्राप्त होता है।

५] हनुमान भगवान को मंगलवार के दिन घी का दिया और शनिवार के दिन चमेली के तेल का दिया अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। और हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने का यह एक बहुत है सरल और आसान लेकन अत्यंत असरदार तरीका है।

६] बजरंग बाण का पाठ करते समय हनुमान जी को चमकीले लाल रग का आसन अर्पित करें और पाठ होने के बाद इस लाल आसन को किसी भी स्वच्छ जगह पर रख दें और इस आसन का दूसरे किसी भी साधना या प्रयोग के लिए उपयोग मत करें, सिर्फ बजरंग बाण का पाठ के लिए उसका इस्तेमाल करें।

७] आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी या क्लेश हो या शत्रु, भूत-प्रेत, बुरी-नजर या काले जादू-टोने से मुक्ति पनि है, तब घर में हनुमान जी के फोटो या मूर्ति के सामने गुग्गल की धूप और घी का दिया प्रज्वलित करें और हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें।

इसके अलावा हनुमान भक्त हनुमान जी के किसी भी मूल मंत्र, जैसे की ॐ श्री हनुमते नमः || या ॐ हं हनुमते नमः || का जितना चाहे उतना मानसिक या वाचिक जाप कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

तुरंत काम करने वाले काली माता और हनुमानजी के महाशक्तिशाली शत्रु नाशक मंत्र

इस आर्टिकल में सबसे असरदार और तुरंत काम करने वाले काली माता और हनुमानजी के शत्रु नाशक मंत्रों की जानकारी दी गयी है। इन महाशक्तिशाली शत्रु को नष्ट करने वाले मंत्रों से किसी भी शत्रु का नाश कीया जा सकता है।

पानी से तुरंत महाशक्तिशाली वशीकरण करने का मंत्र

इस आर्टिकल में तुरंत काम करने वाले एक 3 शब्दों के महा शक्तिशाली और सटीक पानी या जल से वशीकरण करने के मंत्र की जानकारी दी गयी है।

लाख कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो इस गणेश मंत्र को बोलें

लाख कोशिश करने के बाद भी किसी भी काम, कार्य या हेतु, जैसे कि नई नौकरी-धंधा पाने की कोशिश, प्यार-शादी करने के प्रयास, नया मकान खरीदने की कोशिश और अन्य कामों और मनोकामना पूरी करने में यश नहीं मिल रहा है तो इस श्री गणेश जी के सर्व कार्य सिद्धि मंत्र को बोलने से यश मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

किसी भी स्त्री या पुरुष के महा वशीकरण के लिए अद्भुत श्री कृष्ण मंत्र

इस पोस्ट में भगवान श्री कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद से किसी भी स्त्री या पुरुष या सर्व लोगों का महावशीकरण करने के एक तुरंत काम करने वाले अद्भुत गायत्री मंत्र के बारे में बताया है।

सर्व भय, रोग, दुख-दर्द को तुरंत नष्ट करने वाला चमत्कारी श्री हनुमानजी का महामंत्र उपाय

भय, रोग, दुख-दर्द का तुरंत नाश करने वाला अत्यंत चमत्कारी और शक्तिशाली श्री हनुमानजी का महामंत्र उपाय। यह जटिल से जटिल रोग ठीक करने वाला अद्भुत  रोग नाशक मंत्र हैं।

तुरंत काम करने वाला अद्भुत मनोकामना पूर्ति या अभीष्ट वस्तु प्राप्ति मंत्र उपाय

इस पोस्ट में मैंने एक अत्यंत अद्भुत और चमत्कारी जैन धर्मिय मंत्र उपाय के बारे में बताया है जिसका प्रयोग करके किसी काम या कार्य में यश और सफलता प्राप्त की जा सकती है, किसी भी इच्छा, मनोरथ या मनोकामना की पूर्ति की जा सकती है या किसी भी अभीष्ट या वांछित वस्तु को प्राप्त किया जा सकता है।

शत्रु को नष्ट करने के और धन पाने के सिद्ध श्री राम मंत्र

श्री रामचरितमानस में वर्णित चौपाइयों पर आधारित शत्रु नाशक, दुश्मन को दोस्त बनाने के और धन-दौलत और हर प्रकार की संपत्ति पाने के ३ अत्यंत शक्तिशाली और शीघ्र फलदायी मंत्रों की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

बरगद के पेड़ के पत्ते के चमत्कारी उपाय

बरगद के पेड़ के पत्ते से किसी भी प्रकार की इच्छा या मनोकामना पूरी करने के और धन-दौलत पाने के 2 चमत्कारी सरल और आसान उपायों के बारे में इस आर्टिक्ल में जानकारी दी गयी है। इन घरेलू उपायों को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5-10 मिनट लगते है। और यह इतने सरल है की इनका प्रयोग कोई भी व्यक्ति बिना परेशानी से कर सकता है।

किसी का भी तुरंत प्रचंड करने वाले श्री कृष्ण वशीकरण बीज मंत्र

इस आर्टिकल में दो महाशक्तिशाली श्री कृष्ण वशीकरण बीज मंत्रों की जानकारी दी गयी है जो किसी भी मनचाहे व्यक्ति का या सर्व लोगों का सटीक वशीकरण करके प्रेम-विवाह, अरेंज मैरिज, प्यार-मोहब्बत में तुरंत सफलता देते है।

चमत्कारी बीज मंत्र और उनका जाप करने के फायदे

देवी देवताओं के १४ चमत्कारी और महा शक्तिशाली देवी देवताओं के बीज मंत्रों के रहस्य लाभ और फायदे इस पोस्ट में बताई गयी है. इन बीज मंत्रों का जाप या रोज स्मरण करने से आम इंसान, बच्चे और साधकों को लाभ हो सकता है.