आज इस पोस्ट में, मैंने भूत-प्रेत, अतृप्त-आत्मा, राक्षस, ब्रह्मराक्षस, डाकिनी, शाकिनी, पिशाच और अन्य अदृश्य बलाओं से छुटकारा पाने के स्वयं सिद्ध शाबर मंत्रों के बारे में जानकारी दी है। यह तुरंत असर देने वाले महाशक्तिशाली भूत नाशक शाबर मंत्र है जो भूत-प्रेत और दूसरी दुष्ट और खतरनाक अदृश शक्तियों से मुक्ति देते है।
भूत / बला भगाने का शाबर मंत्र प्रयोग करने की विधि: १] इस भूत-प्रेत, अतृप्त-आत्मा, राक्षस या अन्य खतरनाक बला से मुक्ति पाने के शाबर मंत्र उपाय को किसी भी दिन रात के समय करना है। साधक को एक कासे की थाली लेनी है, थाली छोटसी हो तो भी चलेगा। और फिर, उस थाली में गेहूं या अन्य किसी भी प्रकार के आटे का उपयोग करके एक आदमी का पुतला बनाना है, जिसके दोनों पैर उलटे हो।
२] फिर, उस आटे के पुतले पर थोडासा गाय का धी ओर लाल सिंदूर लगाकर नीचे बताया हुए शाबर भूत-नाशक मंत्र को सिर्फ ५१ बार बोलना है। और, भूत- प्रेत, बुरी बला, राक्षस इत्यादि से प्रभावित व्यक्ति पर एक बार फूँक मारनी है।
मंत्र
ॐ चण्डी मसान बीर भूतप्रेत के ओसान भस्मी भूत स्वाहा ||
Mantra
Om Chandi Masaan Beer Bhootpret Ke Aousaan Bhasmi Bhoot Swaha ||
३] फिर उस आटे के पुतले को चाकू से काटकर उसके दो टकडे करने है और उसके बाद साधक या दूसरे किसी भी व्यक्ति को उस कासे की थाली को किसी भी चौराहे पर रख कर, बिना पीछे देखे वापिस जाना है।
४] इस भूत से छुटकारा पाने के शाबर मंत्र उपाय का प्रयोग दोनों स्त्रियों और पुरुषों पर किया जा सकता है।
स्त्रियों को भूत-प्रेत या अन्य बला से छुटकारा देने के शाबर मंत्र उपाय का प्रयोग करने का तरीका: १] इस भूत-आत्मा, राक्षस और दूसरी बलाओं को भागने के मंत्र उपाय का उल्लेख उड्डामरेश्वर तंत्र इस प्राचीन तंत्र में मलता है।
अगर महिला भूत-प्रेत या किसी भी अदृश्य बला से प्रभावित है, तब इस मंत्र को १०१ बार बोल कर भूत-प्रेत ग्रस्त स्त्री के सिर से पैर तक दक्षिण वर्त दिशा में अपने हाथ ७ बार घुमाकर झाड़ा देने से भूत भाग जाता है।
मंत्र
ऊँ नमो उड्डामरेश्वराय कुहुनी कुर्वती स्वाहा ||
Mantra
Om Namo Uddamareshwaraya Kuhunu Kurvati Swaha ||
भूत / बला भगाने का शाबर मंत्र प्रयोग करने की विधि: १] इस भूत-प्रेत, अतृप्त-आत्मा, राक्षस या अन्य खतरनाक बला से मुक्ति पाने के शाबर मंत्र उपाय को किसी भी दिन रात के समय करना है। साधक को एक कासे की थाली लेनी है, थाली छोटसी हो तो भी चलेगा। और फिर, उस थाली में गेहूं या अन्य किसी भी प्रकार के आटे का उपयोग करके एक आदमी का पुतला बनाना है, जिसके दोनों पैर उलटे हो।
२] फिर, उस आटे के पुतले पर थोडासा गाय का धी ओर लाल सिंदूर लगाकर नीचे बताया हुए शाबर भूत-नाशक मंत्र को सिर्फ ५१ बार बोलना है। और, भूत- प्रेत, बुरी बला, राक्षस इत्यादि से प्रभावित व्यक्ति पर एक बार फूँक मारनी है।
मंत्र
ॐ चण्डी मसान बीर भूतप्रेत के ओसान भस्मी भूत स्वाहा ||
Mantra
Om Chandi Masaan Beer Bhootpret Ke Aousaan Bhasmi Bhoot Swaha ||
३] फिर उस आटे के पुतले को चाकू से काटकर उसके दो टकडे करने है और उसके बाद साधक या दूसरे किसी भी व्यक्ति को उस कासे की थाली को किसी भी चौराहे पर रख कर, बिना पीछे देखे वापिस जाना है।
४] इस भूत से छुटकारा पाने के शाबर मंत्र उपाय का प्रयोग दोनों स्त्रियों और पुरुषों पर किया जा सकता है।
स्त्रियों को भूत-प्रेत या अन्य बला से छुटकारा देने के शाबर मंत्र उपाय का प्रयोग करने का तरीका: १] इस भूत-आत्मा, राक्षस और दूसरी बलाओं को भागने के मंत्र उपाय का उल्लेख उड्डामरेश्वर तंत्र इस प्राचीन तंत्र में मलता है।
अगर महिला भूत-प्रेत या किसी भी अदृश्य बला से प्रभावित है, तब इस मंत्र को १०१ बार बोल कर भूत-प्रेत ग्रस्त स्त्री के सिर से पैर तक दक्षिण वर्त दिशा में अपने हाथ ७ बार घुमाकर झाड़ा देने से भूत भाग जाता है।
मंत्र
ऊँ नमो उड्डामरेश्वराय कुहुनी कुर्वती स्वाहा ||
Mantra
Om Namo Uddamareshwaraya Kuhunu Kurvati Swaha ||
Comments
Post a Comment